ऑटो केयर

जानिए गाड़ी के इंजन को सही रखने 5 की उपयोगी टिप्स 

जानिए गाड़ी के इंजन को सही रखने 5 की उपयोगी टिप्स 

गाड़ी की सही माइलेज के लिए इंजन का सही तरीके से काम करना जरूरी है।

समय पर ऑयल बदले क्योंकि यह इंजन के सभी पार्ट को चिकना बनाए रखता है।

कुलेंट इंजन को हिट होने से बचाता है। ऑटो मेकर्स के अनुसार कुलेंट और पानी का अनुपात 1:1 होना चाहिए ।

एयर फिल्टर हवा में मौजूद धूल के कण एवम अन्य गंदगी को इंजन तक जाने से रोकता है

यदि आप रिजर्व में गाड़ी चलाते हो तो इससे आपकी गाड़ी के इंजन और पंप का कबाड़ हो जाएगा।

इसलिए गाड़ी या अन्य किसी वाहन में फ्यूल काम होते ही और डलवा ले इससे आपके इंजन की उम्र बढ़ जाएगी।

इसलिए समय समय पर अपने गाड़ी के इंजन का ऑयल बदलते रहे और ऑटो केयर एक्सपर्ट से सलाह लेते रहें।

Next story : तलाक के बाद 50 साल के एक्टर ने रचाई दूसरी शादी