यदि आप भी चेक दे रहे हो तो इन गलतियों से बचें देखे रिपोर्ट 

पिछले कुछ सालों में डिजिटल पेमेट का चलन बढ़ा है लेकिन फिर भी आप किसी को चेक दे रहे हो तो उसकी फोटो जरूर खींच ले

किसी भी व्यक्ति को खाली चेक देने से बचे। इसमें धोखाधड़ी की आशंका कम हो जाती है

चेक भरते समय ओवरराइटिंग करने से बचे इससे चेक कैंसल हो सकता है और चेक बाउंस भी हो सकता है।

अपनी अमाउंट को शब्दो मे भी लिखे । इससे धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।

कुछ लोग चेक भरकर उसमें दिनाक नही डालते हैं जो की सही नही है। जिस दिन चेक दो उसी दिन की दिनाक भी लगानी चाहिए।