शेखपुरा के रुम्मान टॉपर, दूसरे नंबर पर औरंगाबाद की अनुपमा, यहां देखें लिस्ट

मैट्रिक का परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in की ऑफिशिय वेबसाइट पर जारी किया गया.

Bihar Board Result 2023: दुकान- दार के बेटे ने किया कमाल, जहानाबाद के वेदा ने Top 10 में बनायी जगह

हाई स्कूल दल्लू बिगहा नालंदा की संजू कुमारी को 484 अंक

भोजपुर की नम्रता कुमारी हैं. नम्रता को 486 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है 

निर्मला शिक्षा भवन हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर की छात्रा है.निर्मला ने मैट्रिक में 486 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है।

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, प्रथम स्थान पर आन वाले को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर के अलावा मेडल प्रदान किया जाएगा.

दूसरे स्थान पर आने वालों को 75,000 रुपये, एक-एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर के अलावा मेडल प्रदान किया जाएगा.

तीसरे स्थान पर आने वालों को 50,000 रुपये, एक एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर और मेडल दिया जा- एगा. फोर्थ पर आने वालों को 10,000 रुपये, एक एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर और मेडल प्रदान किया जायेगा