Oyo और मालिक रितेश अग्रवाल के बारे में 10 रोचक बाते

Oyo hotel जनवरी 2013 अस्तित्व में आया जो एक भारतीय होटल ब्रांड था ।

जनवरी 2013 में इसकी शुरुआत एक शहर से हुई थी लेकिन 2023 तक ये भारत के सभी मुख्य शहरों में पहुंच गया है।

रितेश अग्रवाल ने अपनी 17 वर्ष की छोटी सी उम्र में ही एक बिलियन डॉलर की कंपनी खड़ी कर दी

रितेश अग्रवाल 13 वर्ष की उम्र में ही बिजनेस करने की सोच और उन्होने सिम कार्ड बेचना शुरू किया।

दिसंबर 2019 में बम्बई पुलिस ने धोखाधड़ी और विश्वासघात के लिए अपराधिक मामला दर्ज किया

सितंबर 2020 में मोहली पुलिस ने एकव्यापारी के कहने पर रितेश और उनकी टीम पर अवैध व्यापार समझौते की मंशा से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया