किसी भी कार या बाइक में टायर की भूमिका अहम होती है यदि आपके पास भी ट्यूबलेस टायर है तो आप भी इन पांच बातों का ध्यान रखें

ट्यूबलेस टायरों में अलग से रबड़ की ट्यूब नहीं होती है जो एयर के प्रेशर को बनाए रखने का काम करती है। इन टायर में कंप्रेस्ड एयर के लिए एक ही चैंबर होता है

ट्यूब नहीं होने के कारण यह टायर कम घर्षण का अनुभव करता है इसलिए यह टायर लंबी दूरी पर चलने पर भी टायर ठंडा ही रहता है

ट्यूबलेस टायर का वजन कम होता है इसलिए इनमें व्हील भी हल्के लगते हैं जिन्हें हैंडल करना आसान होता है

ट्यूबलेस टायरो में आप सीलेंट का उपयोग भी कर सकते हैं 

यानी  छोटा पंचर होने पर आप स्वयं ही टायर को ठीक कर सकते हैं

ट्यूबलेस टायरों में पंचर होने पर ट्यूब वाले टायरों की तुलना में हवा धीरे-धीरे निकलती है जिससे आप किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकते हैं