वेलेंटाइन डे को लेकर कई कहानियां प्रचलित है लेकिन इसे 14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं आइए जानते है

कहा जाता है की वेलेंटाइन डे रोम के एक पादरी संत वेलेंटाइन की मृत्यु 14 फरवरी को हुई थी इसी कारण 14 फरवरी को ही वेलेंटाइन डे मनाया जाता है

यह पादरी लोगो में प्यार बाटता था और उनकी शादियां कराता था और वहा के राजा को यह मंजूर नहीं था।

और इस पादरी ने कई सैनिकों की भी शादी करवा दी जिससे राजा नाराज हो गया और उसे 14 फरवरी को फांसी दे दी।

और मरते वक्त उस पादरी ने अपनी आंख जेलर की अंधी बेटी को दे दी और एक पत्र लिखा जिसमें लिखा हुआ था तुम्हारा वेलेंटाइन और जब से यह वेलेंटाइन 14 फरवरी को मनाया जाने लगा