क्या है भुवन बाम की सफलता की कहानी और जानिए इनका जीवन परिचय तथा इनकी सालाना आय।

भुवन ने सबसे पहले अपने वीडियो फेसबुक पर चढ़ाने शुरू किए और इनके दोस्तो के कहने पर इन्होंने 2015 में BB KI VINES यूट्यूब चैनल शुरु किया ।

कुछ सप्ताह बाद अचानक से इनकी एक वीडियो पर 50k व्यूज आ गए तो इन्होंने देखा की ये वीडियो पकिस्तान के किसी कॉलेज में वायरल हो गई है ।

इसके बाद इन्हे अहसास हुआ की इनका कंटेंट लोगो को पसंद आ रहा है फिर इन्होंने अपनी लाइफ में कभी पीछे मुड़कर नही देखा ।

2017 में इनके यूट्यूब चैनल पर 2 लाख सब्सक्राइबर हो गए ऐसा करने वाले ये पहले भारतीय थे । 

फिर इन्होने  2018 में एक नया यूट्यूब चैनल टीटू टोकस शुरु किया जिसके पहले गेस्ट शाहरुख खान बने थे।

भुवन BB KI VINES यूट्यूब चैनल के अलावा कई कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके है । इनकी वार्षिक आय करोड़ों में है ।

भुवन बाम का जन्म  22 जनवरी 1994 बड़ौदा जिला गुजरात में हुआ था । इनका पूरा भुवनेश्वर बाम है

भुवन के पिता नाम अवनीद्र बाम व माता का नाम पद्मा बाम है । इनकी पहली वेब सीरीज "ताजा खबर" थी ।