जब राजस्थान की मौजूदा राजनीति की बात आती है तो कई बड़े चेहरे सामने आते हैं इनमें से एक चेहरा गोविंद सिंह डोटासरा का भी है जमीनी स्तर की राजनीति से ऊभर कर ये राजस्थान प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री का पद भी इनके पास रह चुका है। आज हम इस लेख में गोविंद सिंह डोटासरा के जीवन परिचय के बारे में देखेंगे और देखेंगे कि उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर कहां से शुरू किया था।
गोविंद सिंह डोटासरा कौन है (who is Govind Singh dotasra)
गोविंद सिंह डोटासरा वर्तमान में राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष है यह पूर्व में राजस्थान के शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं प्रदेश के प्रमुख जाट नेताओं में इन्हें भी शामिल किया जाता है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों में गोविंद सिंह डोटासरा का नाम लिया जाता है यह सोशल मीडिया पर सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं और क्षेत्रीय विकास को भी प्रमुखता देते हैं आइए जानते हैं इनका राजनीतिक जीवन।
गोविंद सिंह डोटासरा का जन्म और जन्म स्थान
57 वर्षीय गोविंद सिंह डोटासरा का जन्म 1 अक्टूबर 1964 को राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में हुआ था इनके पिता का नाम मोहन सिंह डोटासरा था जो कि एक सरकारी अध्यापक थे । इनका जन्म एक दाढ में हुआ था ।
गोविंद सिंह डोटासरा की शिक्षा
इनके पिता एक सरकारी अध्यापक थे तो इन्होंने अपनी प्रारंभिक उड़ाई अपने घर और अपने घर के पास बने सरकारी सुकून से ही पूरे की इसके बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया वहां से इन्होन एलएलबी की पढ़ाई की । इन्होने श्रीकल्याण कॉलेज से बी•कॉम की भी पढ़ाई की थी ।
गोविंद सिंह डोटासरा का परिवार
मोहन सिंह डोटासरा का जन्म मोहन सिंह डोटासरा के यहां हुआ था जो एक सरकारी अध्यापक थे। इनकी माता का नाम रूपी देवी है । 4 मार्च 1984 में इनका विवाह सुनीता देवी के साथ हुआ जो कि एक सरकारी अध्यापिका है इनके दो पुत्र भी हैं।
इनके बड़े बेटे का नाम अभिलाष डोटासरा है जो कि एक अभियंता है जबकि छोटा बेटा राजस्थान लोक सेवा में ऑफिसर के पद पर तैनात है इसके साथ ही इनके छोटे बेटे की पत्नी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (r.a.s). की अधिकारी है ।
गोविंद सिंह डोटासरा का प्रारम्भिक जीवन
गोविंद सिंह का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था इन्होंने अपने बीकॉम एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद लगभग 2 दशकों तक सीकर जिला कोर्ट में वकील के रूप में कार्य भी किया।
इन लोगों से इनका जुड़ाव जमीनी स्तर पर है इतना ही नहीं लोगों को भी लगता है कि है उनके बीच का नेता है । राजस्थान के जाट वोटर में भी इनकीबहुत अच्छी पकड़ है, क्योंकि इनका जन्म एक किसान जाट परिवार में हुआ था।
गोविंद सिंह डोटासरा का राजनीतिक करियर
गोविंद के राजनीतिक जीवन की यात्रा की शुरुआत साल 2005 में हुए राज्य पंचायत चुनाव से हुई थी । यह वर्तमान में राजस्थान की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए लंबा समय लगा था इस समय यह राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ सीकर जिले से विधायक है ।
इससे पहले यह राजस्थान की कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं। इनके महत्वपूर्ण पद व्यवस्था निर्णय के पीछे कारण भी होते हैं क्योंकि इन्हें 100 करोड का करीबी माना जाता है और एक कारण यह भी है कि यह एक जाट नेता है और कांग्रेश जाटों के वोट लेने के लिए इनको महत्वपूर्ण पद दे देते हैं । 2016 में नए सर्वश्रेष्ठ विधायक अवार्ड भी मिल चुका है ।
2005 में होने वाले राज्य पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से डोटासरा को टिकट मिल गया चुनाव में डोटासरा की जीत हुई इसके बाद यह लगातार आगे बढ़ते रहे वैसे तो यह अपने छात्र जीवन के समय से ही कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं ।
- 2005 मे कांग्रेस के टिकट पर सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ से पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में जीत हासिल की ।
- 2008 में राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की टिकट पर विजय प्राप्त की।
- 2013 में फिर से राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की टिकट पर विजय प्राप्त की।
- 2018 में विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की ओर से इन्हे मीडिया प्रभारी का पद दिया गया ।
- 2018 में लगातार तीसरी बार राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से विजय प्राप्त की।
- 2018 में इन्हे राजस्थान के शिक्षा मंत्री का पद दिया गया ।
- 24 जुलाई 2020 को गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी ।
गोविंद सिंह डोटासरा की उपलब्धियां
गोविंद सिंह डोटासरा को 6 मार्च 2018 को राजस्थान विधानसभा की ओर से 2016 का सर्वश्रेष्ठ विधायक का अवार्ड दिया गया । इनके नाम लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से लगातार तीन बार जीत हासिल करने की भी उपलब्धि दर्ज है। गोविंद सिंह डोटासरा लगातार 7 वर्षों तक स्कूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।
गोविंद सिंह डोटासरा के विवाद
2018 को राजस्थान के शिक्षा मंत्री ते हुए अनेक विवादों का सामना करना पड़ा वह जानते हैं कि उनके क्या-क्या विवाद थे
दावा किया गया की कक्षा 12वीं की इतिहास की संशोधित पुस्तक के अनुसार हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की पराजय हुई थी और इस पर राज्य के कारण में प्रताप के देने की कमी और परंपरागत युद्ध शैली आदि थे भाजपा सरकार के पुराने पाठ्यक्रम युद्ध में प्रताप के जीत का दावा किया गया था।
हकीकत यह थी कि शिक्षा मंत्री ने संशोधित पाठ्यक्रम में क्षेत्र से होने से इनकार करते हो आरोपों को निराधार बताया था ।
वीर सावरकर विवाद कक्षा दसवीं की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में विनायक दामोदर सावरकर का जीवन परिचय दीजिएगा था भाजपा नेताओं का तर्क है कि से हटा दिया गया है ।
हकीकत संशोधित पाठ्यक्रम में सावरकर के पानी विवरण को बरकरार रखते हुए यह अत्यधिक जोड़ा गया था कि जेल से रिहा होने के लिए सावरकर ने ब्रिटिश सरकार के सामने दया याचिका प्रस्तुत की थी
गोविंद सिंह डोटासरा की संपत्ति
गोविंद सिंह डोटासरा की संपत्ति की बात करें तो साल 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव में दायर हलफनामे के अनुसार डोटासरा जी के पास कुल संपत्ति ₹20,408,172 रुपए है । जिसमें से एक करोड़ 11 लाख की अचल संपत्ति और 9308172 रुपए की चल संपत्ति है ।
इस्तीफा
19 नवंबर 2021 को मोहन सिंह डोटासरा ने राज्य के शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया उसने आगे चलकर संगठन के साथ राजस्थान में ही काम करने की इच्छा व्यक्त की थी।
संपर्क
फेसबुक | क्लिक कीजिए |
ट्विटर | क्लिक कीजिए |
मोबाइल नम्बर | 9983337971 |
ईमेल पता | mladotasra.lax@gmail.com |
गूगल | क्लिक कीजिए |
FAQs
गोविंद सिंह डोटासरा का जन्म कब हुआ ?
1 अक्टूबर 1964
गोविंद सिंह डोटासरा की पत्नी का नाम क्या है ?
सुनीता देवी
गोविंद के पिता का नाम क्या है ?
मोहन सिंह डोटासरा
गोविंद के माता का नाम क्या है ?
रूपी देवी
गोविंद के कितने बच्चे है?
2 पुत्र।
गोविंद सिंह डोटासरा का व्हाट्सएप नंबर
9983337971 ।
सारांश
आज हमने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जी का जीवन परिचय और इनके राजनीतिक करियर के बारे में जाना ।
अगर आपको कोई शिकायत हो तो हमारे कॉन्टेक्ट पेज पर जाकर हमसे संपर्क जरूर करे या हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।