भुवन बाम

भुवन बाम एक प्रसिद्ध भारतीय हास्य अभिनेता और प्रसिद्ध यूट्यूब पर के रूप में जाने जाते हैं । लेकिन मुख्य थे भुवन बाम अपने यूट्यूब चैनल बीबी की वाइंस के कारण ज्यादा प्रसिद्ध है । भारत में रहने वाले हर युवा ने भुवन बाम के बारे में जरूर सुना होगा । आज के इस लेख में हम आपको भुवन बाम की सफलता की कहानी और जीवन परिचय बताएंगे ।

भुवन बाम का जीवन परिचय, उम्र,gf, नेटवर्थ और परिवार (bhuwan baam biography,age,gf, networth and family)

कौन है भुवन बाम ( who is bhuwan baam)

भुवन बाम भारत में प्रसिद्ध यूट्यूबर, गीतकार और हास्य कलाकार के रूप में जाने जाते हैं इनका यूट्यूब पर बीबी की वाइंस के नाम से चैनल है जो कि काफी लोकप्रिय है।

भुवन बाम

भुवन बाम का जन्म, जन्मस्थान और उम्र ( bhuwan baam birth, birthplace and age )

भारत के प्रसिद्ध युटुबर भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 को बड़ौदा गुजरात में हुआ था । इनकी उम्र लगभग 27 साल है।

भुवन बाम की शिक्षा (education of bhuwan baam)

भुवन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रीन फील्ड स्कूल दिल्ली से प्राप्त की है । भुवन ने अपने आगे की शिक्षा शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली से पूरी की ।

भुवन बाम ने अपनें कॉलेज में ही कॉमेडी विडियो बनाने लगे थे ।

भुवन बाम का प्रारंभिक जीवन (bhuwan baam life)

भुवन बम का पालन पोषण नोएडा में हुआ था । भुवन अपनी कक्षा में खूब हंसी मजाक किया करते थे इसलिए वे अपने स्कूल में हास्य कलाकार के रूप में जाने जाते थे । इन्होंने एक रेस्त्रां में गायक के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी ।

इन्होंने अपनी कॉलेज लाइफ से हास्य करो वीडियो बनाना शुरू कर दिए थे सबसे पहले यह अपने वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया करते थे लेकिन उनके दोस्तों ने बताया कि ऐसे वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करो जिससे तुम्हारी इनकम भी होगी।

इसके बाद भुवन वो अपनी वीडियो यूट्यूब पर चढ़ाने लगे और 1 दिन देखा कि इनकी वीडियो पर अचानक से 50000 भी आ गए तो इन्हें पता चला कि यह वीडियो किसी कॉलेज में वायरल हुई है। के बाद भुवन किस पलता की कहानी शुरू हुई और इन्हें कभी भी अपनी लाइफ में पीछे मुड़कर नहीं देखा।

भुवन बम का परिवार (bhuwan baam family)

भुवन का जन्म अवनींद्र बाम के यहां हुआ था इनके एक भाई भी है जिनका नाम अमन बांध है जो पैसे से एक पायलट है इनकी माता का नाम पद्मा बाम है इनके माता-पिता की मृत्यु जून 2021 में कोरोनावायरस बीमारी के कारण हो गई ।

पिता का नाम स्व: अवनींद्र बाम
माता का नाम स्व: पद्मा बाम
भाई का नाम अमन बाम ( पायलेट)
भुवन बाम

भुवन बाम का अफेयर ( bhuwan baam gf)

मीडिया के मुताबिक भुवन अर्पिता भट्टाचार्य को डेट कर रहे है । बहुत बार इन्हे साथ देखा गया है। भुवन अर्पिता और उसकी फैमिली से बहुत प्यार करते है ।

भुवन बाम का कैरियर

भुवन अपने एक इंटरव्यू में बताते है की एक एक बार ये टीवी देख रहे थे । उसके बाद ही इन्हे यूट्यूब चैनल बनाने का विचार आया । इसमें इनके कॉलेज के दोस्तो ने भी मदद की थी ।

साल 2015 में इन्होंने अपना BB KI VINES यूट्यूब चैनल बनाया और उस पर वीडियो अपलोड करने लगे । इन्होंने कुछ दिनों बाद देखा की अचानक से एक वीडियो पर 50 हजार व्यूज आ गए। ये बताते हैं की इनकी ये वीडियो पकिस्तान के किसी कॉलेज में वायरल हुई थी ।

इन विडियो के कारण 2017 मे इनके यूट्यूब चैनल पर 2 लाख सब्सक्राइबर हो गए थे। ऐसा करने वाले ये पहले भारतीय युट्यूबर थे । फिर इन्होने 2018 में अपना एक और नया यूट्यूब चैनल टीटू टोकस के नाम से शुरू किया जिसके पहले गेस्ट शाहरुख खान बने थे ।

इन्हे बबलू,जानकी, मिसेज वर्मा, अदरक बाबा, मिस्टर होला, मंगलू, डॉक्टर सहगल, बबली बांछोड़दास, समीर फुद्धी, टीटू मामा जैसे किरदार के लिए भी जाना जाता है । वर्तमान में इनके यूटयूब चैनल पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स है ।

भुवन बाम का गाना (bhuwan baam song )

भुवन बाम एक प्रसिद्ध युट्यूबर के साथ साथ एक गायक भी है । इन्होंने अपना पहला गाना तेरी मेरी कहानी वर्ष 2016 में गाया था । इसके बाद इन्होंने संग हु तेरे, सफर, रहगुजार और अजनबी गाने भी रिलीज किए ।

भुवन बाम की फिल्म (bhuwan baam movie)

भुवन ने गानो के साथ साथ फिल्मों में भी काम किया है । इन्होंने अपनी पहली फिल्म प्लस माइंस रिलीज की थी जिसकी हिरोइन दिव्या दत्ता थी ।

इसके बाद भुवन ने कई फिल्मों और वेब सिरिजो में काम किया है । इनमे सबसे लोकप्रिय ढिंढोरा वेब सीरीज रही है ।

वर्ष फिल्म
2018एक माइक स्टेंड
2021बिंगो कॉमेडी अड्डा
2021ढिंढोरा

भुवन बाम को मिले पुरुस्कार

  • साल 2019 में प्लस माइंस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड।
  • BB KI VINES को 2019 में वर्ल्ड ब्लॉगर अवार्ड मिला ।
  • दक्षिण कोरिया में आयोजित वेब TV Asia अवार्ड 2016 में फेमस चैनल का पुरुस्कार मिला ।

भुवन बाम के सोशल मीडिया अकाउंट

इंस्टाग्राम क्लिक करें
फेसबुक क्लिक करें
यूट्यूब क्लिक करें
गूगल क्लिक करें

भुवन बाम की पसन्द

खाना बटर चिकन, मसालेदार टेंगी कड़ाई चिकन
टीवी शो द बिग बैग थ्योरी, गेम ऑफ थ्रॉन्स
अभिनेता नवाजुदीन सिद्गकी
रंगकाला, सफेद
शौक गाना , वीडियो बनाना , गिटार बजाना

भुवन बाम की सम्पत्ति ( bhuwan baam nerworth )

मासिक आय25 लाख से अधिक
सालाना आय 3 करोड़ से अधिक
कुल संपति लगभग 22 करोड़ ( भारतीय रुपए)

भुवन बाम के बारे ज्ञात रोचक तथ्य

  • भुवन अपने कुछ शो के लिए द वायरल फीवर के साथ भी काम कर चुके है ।
  • ये बेकर वाइन और कराची व्यास जैसे पाकिस्तानी शो से भी जुड़ चुके है ।

By Joy Catherine

I'm a seasoned content writer passionate about showcasing the digital transformation of Bharat. With a knack for crafting compelling narratives, I bring the stories of the digital landscape in India to life. Through my writing, I aim to capture the vibrant spirit of Digital Bharat, covering topics that range from technological advancements to the evolving digital culture. Join me on this journey as we explore the exciting intersection of tradition and innovation, and discover the transformative power of the digital era in our incredible nation.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *