Fiverr फाइवर

जब भी हम इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करते है तो हमे वहा बहुत सारे ऑप्शन नजर आते है। वहा आपको फ्रीलांसिंग का भी ऑप्शन मिलता है। और आपको पैसे कमाने के लिए उन फ्रीलांसिंग साइट को ज्वाइन करना होता है।

उन्ही फ्रीलांसिंग वेबसाइट में एक वेबसाइट फाइवर का भी नाम आता है तो फ्रीलांसिंग के लिए आपको बहुत सारे काम उपलब्ध कराती है जिन्हे पूरा कर आप एक अच्छी खासी इनकम ले सकते हैं। फाइवर एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिस पर आप घर बैठे काम कर सकते है और महीने की एक अच्छी इनकम पा सकते है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि केसे आप फाइवर से जुड़ कर काम ले सकते है और पैसे कमा सकते है।

Fiverr फाइवर

Fiverr क्या है ( fiverr kya hai?)

सरल भाषा में कहे तो फाइवर एक ऑनलाइन मार्केट जहा आप आपकी इच्छा अनुसार काम प्राप्त कर सकते है और उसे पूरा करने पर आपको पैसे मिलते है। फाइवर पर दो तरह के लोग होते है एक तो वो जिन्हे काम करवाना होता है और दूसरी तरफ वे लोग होते है जिन्हे काम की आवश्यकता होती है।

इस प्लेटफार्म में काम देने वाले को क्लाइंट (clint) तथा काम लेने वाले को फ्रीलांसर (freelancer) बोला जाता है। और इस प्रकार के काम देने वाली वेबसाइटों को फ्रीलांसिंग वेबसाइट कहा जाता है। फाइवर भी एक तरह की फ्रीलांसिंग वेबसाइट है।

Fiverr काम केसे करता है? ( Fiverr kaam kese krta hai? )

जैसा कि हमने आपको बताया फाइवर पर दो तरह के लोग होते है , एक काम देने वाला और एक काम लेने वाला। और फाइवर इन दोनो को जोड़ने का एक प्लेटफार्म होता है। जैसे:- आपके पास किसी काम को करने की एक कला या हुनर है तो आप इसे फाइवर पर अपलोड करेंगे तो फाइवर में आपको एक फ्रीलांसर बोला जायेगा और उसी कला या हुनर की किसी अन्य व्यक्ति को जरूरत है और वो आपको आपकी कला के बदले पैसे देता है तो उसे फाइवर में क्लाइंट बोला जायेगा।

इसी तरह फाइवर क्लाइंट (clint) और फ्रीलांसर (freelancer) को जोड़ने का काम करता है और फाइवर का काम चलता रहता है।

Fiverr पर कोन कोन-से काम होते है?

फाइवर पर अनेक तरह के काम होते है और ये ऑनलाइन घर बैठे करने वाले होते है जिन्हे पूरा करके आप इनकम ले सकते है। फाइवर पर बहुत सारे ग्रुप होते है जिनमे अलग अलग काम उपलब्ध होता है जिन्हे आप फ्रीलांसर बनकर पूरा कर सकते है या क्लाइंट बन कर किसी अन्य व्यक्ति से पूरा करवा सकते है। कुछ ग्रुप की जानकारी निम्न प्रकार है-

  • Graphics & Designing work
  • Digital Marketing work
  • Business helper work
  • Data related work
  • Writing & Translation work
  • Social media marketing

ऊपर दिए गए समूह के अलावा भी फाइवर में और बहुत सारे समूह होते है जिनमे आपको जो कार्य अच्छा लगे उसे आप पूरा कर सके है और उसके बदले पैसे ले सकते है।

Fiverr में काम केसे करे?

फाइवर में काम करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पसन्द के हिसाब से एक कैटेगरी चुने और उसमे आप अपने हिसाब से काम चुने। फिर उसी हिसाब से कस्टमर आपको कॉन्टेक्ट करेगा और आपको काम देगा जिसे आपको पूरा करना होता है। जैसे अपने राइटिंग वाली कैटेगरी को चुना है तो कस्टमर आपसे राइटिंग से संबंधित काम देगा और उसे आपको पूरा करना होगा।

Fiverr में काम केसे ढूंढे?

फाइवर में काम ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले अपने लिए कस्टमर ढूंढना होगा जो आपको काम दे सके। इसके लिए आपका fiverr.com पर एक अकाउंट होना चाहिए और आपको फाइवर पर एक फ्रीलांसर के रूप में रजिस्टर करना होगा। फिर आपको अपनी कैटेगरी के हिसाब से कस्टमर ढूंढना होगा अगर आपका काम उसे पसंद आता है तो वो आगे और काम देगा इसके लिए आपको एक अच्छी प्रोफाइल की जरूरत होगी।

Fiverr पर फ्रीलांसर के रूप में रजिस्टर केसे करे

फ्रीलांसिंग वेबसाइट फाइवर पर रजिस्टर करना बहुत ही आसान काम है इसके आपको फाइवर को ऑफिशियल वेबसाइट fiverr.com पर जाना है जहा आपको एक ज्वाइन (join) का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आपको ज्वाइन करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आप अपनी इच्छा अनुसार ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते है।

ये सब जानकारी भरने के बाद आप फ्रीलांसिंग साइट पर रजिस्टर हो जायेंगे फिर आपके पास दो ऑप्शन होंगे जिनमे एक ऑप्शन फ्रीलांसर (freelancer) होता है जिसका मतलब होता है कि आपको काम चाहिए और दूसरा ऑप्शन सेलर(seller) का होता है जिसका मतलब होता है कि आपको किसी से काम करवाना है। आप अपने हिसाब से इन ऑप्शन में से एक ऑप्शन चुन सकते है। आप इसे बाद में बदल भी सकते है।

Fiverr से कितना पैसा कमा सकते है?

Fiverr एक फ्रीलांसर सोते है जिस पर बेशुमार काम उपलब्ध होते है और इन कामों को पूरा करने पर पैसे भी बहुत मिलते है। फाइवर पर पैसा कमाना आपकी स्किल पर निर्भर करता है कि आप काम को केसे करते है।अगर आप क्लाइंट का काम अच्छे तरीके से करते है तो आप फाइवर से असीमित पैसे कमा सकते है इस पर पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है।

Fiverr से पैसे कमाने के तरीके

1. ग्राफिक डिजाइन से पैसे कमाए

अगर आप अलग-अलग डिजाइन बनाने में रुचि रखते है तो आप फाइवर पर डिजाइनर के रूप में अकाउंट बनाए जिसमे आप लोगो डिजाइन (Logo Design), वेबसाइट डिजाइन (website design) जैसे काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

2. वीडियो एनिमेशन( video animation) से पैसे कमाए

अगर आप वीडियो एनिमेशन के बारे में जानते है और इससे जुड़े काम कर सकते है तो आप फाइवर पर वीडियो एनिमेशन मेकर के रूप में अपना अकाउंट बनाए। इसका मार्केट भी बहुत ज्यादा है इसमें आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है और जैसे-जैसे आपका अकाउंट पुराना होता जायेगा वैसे-वैसे आपको अधिक काम मिलता जायेगा और आपकी कमाई बढ़ती जायेगी।

3. Thumbnail बनाकर पैसे कमाए

अगर आप तस्वीर बनाने का शौक रखते है तो आप उससे पैसे भी कमा सकते हो। फाइवर पर बहुत सारे गेमर और यूटबर थंबनेल मेकर को ढूंढते रहते है अगर आप थंबनेल बना सकते है तो आप बहुत पैसे कमा सकते है।

Fiverr पर बिक्री करके पैसे केसे कमाए

फाइवर पर दो तरह के काम उपलब्ध होते है। उन्ही में एक काम सेलर का होता है। फाइवर पर आप किसी से काम लेकर उसे आगे भेज कर भी काम करवा सकते है और पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको फाइवर पर सेलर के रूप में रजिस्टर करना होगा इसकी पूरी जानकारी हमने ऊपर बताई है उसी के अनुसार आप फाइवर पर सेलर के रूप में रजिस्टर करे और उसके बाद निम्न स्टेप को फॉलो करे-

एक गिग (Gig) बनाएजब आप एक विक्रेता या सेलर के रूप में रजिस्टर हो जाते है उसके बाद आपको एक गिग का ऑप्शन मिलता है जिसका उपयोग आप खरीददारो को अपनी सर्विस दिखाने और उस सर्विस का चार्ज बताने में कर सकते है। जिसमे निम्न जानकारियां सम्मिलित होती है

1. An overview

जब आप new Gig के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो उसके बाद जो बॉक्स खुलता है उसमे आपको अपने काम से संबंधित जानकारियां डालनी होती है जिसमे आपके गिग का शीर्षक और कैटेगरी और सर्विस की जानकारी होती है।

2. Pricing (मूल्य निर्धारण)

ओवरव्यू के बाद आपको आपको अपने काम करने का समय और अपने काम या सर्विस का चार्ज बताना होता है। इसमें आपको काम को कब लेना है या काम कब तक पूरा होना चाहिए इसके बारे में जानकारी देनी होती है।

3. Discription

मूल्य निर्धारण करने के बाद आपको अपने गिग का discription डालना होता है जिसमे आपके प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी उपलब्ध होती है तथा आपके प्रोजेक्ट से जुड़े सवाल भी आपको जोड़ने चाहिए जिससे खरीददार को आपका प्रोजेक्ट समझने में आसानी हो।

4. Requirements

डिस्क्रिप्शन डालने के बाद आपको अपने खरीददारो को बताना होगा कि आपको क्या क्या चाहिए और किस प्रकार के फ्रीलांसर या खरीददार आपको चाहिए।

5. इमेज

आप अपने गिग में प्रोजेक्ट से जुड़ी तस्वीर भी जोड़ सकते है जिससे आपके प्रोजेक्ट को समझने में आसानी होगी और आपको ज्यादा से ज्यादा खरीददार मिल पाएंगे।

6 Publish

ऊपर बताई गई जानकारी डालने के बाद आप अपनी गिग को फाइवर पर पब्लिश कर सकते है। इन सब जानकारी की मदद से आप अपनी गिग फाइवर पर डालकर पैसे कमा सकते है।

By Joy Catherine

I'm a seasoned content writer passionate about showcasing the digital transformation of Bharat. With a knack for crafting compelling narratives, I bring the stories of the digital landscape in India to life. Through my writing, I aim to capture the vibrant spirit of Digital Bharat, covering topics that range from technological advancements to the evolving digital culture. Join me on this journey as we explore the exciting intersection of tradition and innovation, and discover the transformative power of the digital era in our incredible nation.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *