मनीष कश्यप

पत्रकार मनीष कश्यप एक जाने-माने न्यूज़ एंकर और रिपोर्टर हैं। उन्होंने भारत के बहुत से टीवी न्यूज़ चैनलों में काम किया है, जिनमें आज तक, इंडिया टीवी, एनडीटीवी और अब तक हैं। मनीष कश्यप ने पत्रकारिता की दुनिया में काफी अच्छी प्रतिष्ठा हासिल की है।

मनीष कश्यप ने एनडीटीवी के साथ कई विशेष कार्यक्रम भी होस्ट किए हैं, जैसे “The Big Fight”, “Left, Right & Centre”, “India Decides” और “News Point”। वे एक विदेशी न्यूज़ चैनल बीबीसी (BBC) के लिए भी काम कर चुके हैं।

मनीष कश्यप

एक नजर में संक्षिप्त परिचय

नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी
निकनेम मनीष कश्यप
जन्म तिथि 9 मार्च 1991
जन्म स्थान पश्चिम चंपारण, बिहार
उम्र32 साल
पेशा न्यूज रिपोर्टर और सिविल इंजिनियर
धर्म हिंदू
जाति ब्राह्मण
प्रसिद्धि निडर पत्रकारिता से
नागरिकता भारतीय
वैवाहिक स्थिति अविवाहित

मनीष कश्यप का जन्म

मनीष कश्यप का जन्म 9 मार्च 1991 बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बहुत ही छोटे से गांव डुमरी महनवा में हुआ। वर्तमान में इनकी उम्र 32 साल है।

मनीष कश्यप का परिवार

मनीष के पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है जो भारतीय सेना में कार्यरत है इनके एक भाई निजी कंपनी में काम करते है। मनीष कश्यप विवाहित नहीं है।

पिता उदित कुमार तिवारी
माता अभी उपलब्ध नहीं
भाई अभी उपलब्ध नहीं
पत्नी अविवाहित

मनीष कश्यप की शिक्षा

मनीष कश्यप बचपन से ही पढ़ाई में काफी रूचि लेते थे यह अपनी स्कूल में होनहार बच्चों की गिनती में आते थे मनीष कश्यप ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव से ही 2007 में पूरी की तथा 12वीं की पढ़ाई 2009 में पूरी करने के बाद महाराष्ट्र आ गए।

यहाँ पर सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियर की डिग्री 2016 में प्राप्त की थी।इंजीनियर की डिग्री प्राप्त करने के बाद Manish Kashyap ने कहीं पर भी नौकरी करने की बजाय वापस अपने राज्य बिहार लौट आए और पत्रकारिता को अपना पेशा बनाया। देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को सच तक न्यूज़ के द्वारा बुलंद किया।

स्कूली शिक्षामहनावा बिहार से
कालेज सावत्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे
डिग्री सिविल इंजिनियर

मनीष कश्यप का करियर

मनीष कश्यप ने पत्रकारिता के अलावा 2020 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत चमकाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे। उन्होंने चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

जैसा कि मनीष कश्यप को देखकर ऐसा लगता हैं कि ये बंदा सच्चाई और अच्छाई का बहुत ही बड़ा और मजबूत स्तम्भ हैं जिसे सिर्फ हिलाने के लिए बड़े – बड़ो का पसीना छूट जायेगा खैर इस स्तम्भ को तोड़ने की बात बहुत दूर की हैं। इनका पत्रकारिता करने का तरीका नेक्स्ट लेवल का हैं।अगर सच तक की तरह सच बोले तो आज के समय में लगभग सभी न्यूज़ एंकर नेताओं का चाटुकार हैं।

आज के समय में कोई नहीं हैं सच तक यानि कि मनीष कश्यप की तरह बिल्कुल खुल कर पत्रकारिता करने वाला एक ऐसा न्यूज़ एंकर था जिसका मात्र आवाज सुन कर पाकिस्तान तक का पतलून गीला हो जाता था, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने इनकी इस तरह से पतलून गीली की, इस तरह खैरियत पूछी कि ये बब्बर शेर से भींगी हुई बिल्ली बन गए।

मनीष कश्यप और खान सर का संबंध

मनीष जी भी खान सर के बारे में कहते हैं कि- मैं भले ही खान नहीं हूँ, लेकिन मैं इस खान की बहुत इज्जत करता हूँ। ये सच भी है कि ये दोनों अपने-अपने क्षेत्र के महारथी है।

मनीष कश्यप

मनीष कश्यप (सच तक न्यूज) नेट वर्थ

मनीष कश्यप ने विधानसभा चुनाव 2020 में दिए जानकारी के अनुसार इनके पास चल सम्पति 15 लाख 40 हजार, अचल संपत्ति 20 लाख की है तथा कुल आय 4 लाख 20 हजार रुपये हैं।

मनीष कश्यप के विवाद

अक्सर जो लोग ईमानदारी के साथ कोई काम करते हैं, लोगों का मदद करते हैं उनका नाम किसी न किसी विवाद से जरूर जोड़ दिया जाता है।इनके साथ भी ऐसा ही होता है। निडर होकर सरकार और उनके प्रशासन का सच बताने के लिए लोग उन पर दबंगई और जबरदस्ती करने का आरोप लगाते हैं। कई लोग कहते हैं कि वे कैमरा के आड़ में अधिकारियों से बदतमीजी करते हैं।

  • हाल ही में SMA Type 1 नामक विशेष बीमारी से पीड़ित बिहार के पटना के एक छोटे से बच्चे आयांश के लिए अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से लोगों को सहायता करने के लिए प्रेरित करने के लिए लोग उनपर तरह-तरह इल्जाम लगा रहे हैं।
  • दरअसल इस बीमारी के लिए 16 करोड़ रुपये का का एक इंजेक्शन लगता है। लेकिन आयांश के माता-पिता के पास आयांश के इलाज के लिए इतने पैसे नहीं है। जिसके कारण वे लोगों से मदद करने की अपील कर रहे हैं। यहीं बात मनीष जी ने अपने न्यूज़ के माध्यम से लोगों को कहीं जिसके बाद लोग उनको आयांश के नाम पैसा ठगी करने का आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद मनीष जी ने सबके सामने आकर इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि जो लोग किसी का मदद नहीं कर सकते हैं वहीं लोग इस तरह के बेबुनियाद आरोप किसी पर लगाते हैं।

मनीष कश्यप के सोशल मीडिया अकाउंट

social media User ID followers
Instagram ermanishkasyap 299k
Facebookermaniahkasyap 4M
twiter mksonofbihar 38.5k
Google manishkasyap —-
youtube sach Tak news6.49M

FAQS

मनीष के मोबाइल नम्बर क्या है?

9709920218

मनीष कश्यप को चुनाव में कितने वोट मिले?

ये विधान सभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे और इन्हे कुल 9239 वोट मिले थे।

मनीष कश्यप की जाति क्या है?

ब्राह्मण

By Joy Catherine

I'm a seasoned content writer passionate about showcasing the digital transformation of Bharat. With a knack for crafting compelling narratives, I bring the stories of the digital landscape in India to life. Through my writing, I aim to capture the vibrant spirit of Digital Bharat, covering topics that range from technological advancements to the evolving digital culture. Join me on this journey as we explore the exciting intersection of tradition and innovation, and discover the transformative power of the digital era in our incredible nation.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *