nirmala sitharaman biography

Nirmala Sitharaman के प्राम्भिक जीवन , शिक्षा , राजनीतिक करियर, और उनकी जीवनी पढ़ने के लिए बने रहिये | वर्तमान में निर्मला sitharaman भारत की वित् मंत्री है |

nirmala sitharaman biography
nirmala sitharaman biography

कोन है nirmala sitharaman:

निर्मला sitharaman का जन्म 18 अगस्त 1959 को मदुरे में हुआ था | इनका जन्म एक ब्राहमण परिवार में हुआ था | इनके पिता एक रेलवे कर्मचारी थे |

nirmala sitharaman education

nirmala sitharaman ने अपनी प्रारम्भिक सिक्षा और उचतम सिक्षा मद्रास और तरुचिलापल्ली से पूरी की थी | इन्होने सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज, तिरचुपल्ली से अर्थशास्त्र में कला स्नातक की डिग्री पूरी की |

फिर इन्होने जवाहरलाल नेहरु विश्वविधालय (JNU) से अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ़ आर्ट्स और M.फिल पूरा करने के बाद दिल्ली चली गई |

nirmala sitharaman Family

निर्मला सीतारमण का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था | इस्नके पिता का नाम नारायण सीतारमण और इनकी माता का नाम सावित्री था | जो की एक तमिल अय्न्गेर ब्राह्मण परिवार था |

सीतारमण के पति का नाम परकाला प्रभाकर है इनके एक पुत्री भी है जिनका नाम परकाला वान्ग्मेयी है |

परिवार

जन्म 18 अगस्त 1959
आयु 62 वर्ष
पिता नारायण सीतारमण
माता सावत्री
सिक्षा अर्थशास्त्र में MA और M. fhill
पेशा वर्तमान वित् मंत्री
पति परकला प्रभाकर
संतान परकला वन्ग्मायी (बेटी)

इन्होने JNU में ही अपने पति पार्कला प्रभाकर से मिली थी जो आन्देर्पर्देश के नर्सपुरम के रहने वाले है | वर्ष 1986 में इन्होने शादी की थी | परकला प्रभाकर ने आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के संचार सलाहकार के रूप में कम किया था |

nirmala sitharaman: राजनेतिक कैरियर

निर्मला 2006 में भारतीय जनता पार्टी(BJP) में शामिल हो गई थी | फिर 2010 में ये BJP की रास्ट्रीय प्रवक्ता बनी | 2014 में नरेंदर मोदी ने इनको मंत्रिमंडल में एक कनिष्ठ मंत्री के रूप में चुना | जून 2014 में ये आंध्रप्रदेश से राज्यसभा सासद के रूप में चुना गया | मई 2016 में इन्होने राज्यसभा चुनाव कर्नाटक की सीट से लड़ा था और जीता भी था |

भारत के पहले पूर्णकालिक रक्षा मंत्री

3 सितम्बर 2017 को निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था | ये इन्दिरा गाँधी के बाद इस पद को धारण करने वाली दूसरी महिला थी और इसे पूर्णकालिक रूप से धारण करने वाली पहिला महिला |

भारत के पहले पूर्णकालिक वित् मंत्री

31 मई 2019 को सीतारमण को वित् और कॉर्पोरेट मामल;ओ के मंत्री के रूप में चुना गया था| इसे पूर्णकालिक रूप से धारण करने वाली ये प्रथम महिला है | एक फ़रवरी 2023 को इन्होने 2023-24 का केन्द्रीय बजट पेश किया है |

covid-19 का सकुशल निवारण

COVID-19 सकंट के बाद सीतारमण कोविद१९ आर्थिक प्रतिकिरिया कार्य बल की प्रभारी बनी | कोरोना संकट के दोरान इन्होने राहत पैकेज देकर अपनी भूमिका का सकुशल निर्वहन किया | इन्होने आत्म निर्भर भारत अभियान की भी शुरुआत की |

राजनीती से पहले का कैरियर

निर्मला ने हबितेत में सेल्स पर्सन के रूप में काम किया था | इन्होने एग्रीकल्चर इंजीनियरिंस एशोसिएशन (uk) के एक अर्थशास्त्री के सहायक के रूप में काम किया|

इन्होने pwc और bbc वर्ल्ड सर्विस में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में कम किया | ये रास्ट्रीय महिला आयोग की भी सदस्य थी |

nirmala sitharaman biography मान्यताय

  1. निर्मला सीतारमण को JNU द्वारा वर्ष 2019 में विशिष्ट पूर्व छात्र पुरुस्कार से समानित किया गया |
  2. फोबेर्स पत्रिका द्वारा 2019 में इन्हें दुनिया की 34वि सबसे शक्तिशाली महिला के रूप में स्थान दिया गया |
  3. एक कुशल प्रबधक

conclusion

आज हमने हमारी विथ मंत्री निर्मला सीतारमण के जीवनी पढ़ी जो की भुत ही रोचक थी आपको यह केसी लगी PLZ हमें जरुर बताए | अन्य किसी की भी जीवनी जानने के लिए आप हमें कमेन्ट करिए |

FAQ

nirmala sitharaman born ?

18 अगस्त 1959

nirmala sitharaman husband ?

परकला प्रभाकर

nirmala sitharaman daughter ?

परकला वंगमेयी

nirmala sitharaman P.A. ?

सरन्या भूटिया

nirmala sitharaman age ?

62 वर्ष |

Who is nirmala sitharaman ?

भारत की वर्तमान वित् मंत्री

By Joy Catherine

I'm a seasoned content writer passionate about showcasing the digital transformation of Bharat. With a knack for crafting compelling narratives, I bring the stories of the digital landscape in India to life. Through my writing, I aim to capture the vibrant spirit of Digital Bharat, covering topics that range from technological advancements to the evolving digital culture. Join me on this journey as we explore the exciting intersection of tradition and innovation, and discover the transformative power of the digital era in our incredible nation.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *