IPL 2023

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच होगा।

आगे इस लेख लेख में हम फैंटेसी-11 ( ड्रीम 11 टीम) के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं, और अच्छा इनाम जीत सकते हैं।

विकेटकीपर

आप अपनी टीम में विकेटकीपर के रूप में हेनरिक क्लासेन को ले सकते हैं

  • क्लासेन ने अब तक 10 मैचों में 32 की औसत से 392 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा रहा है। वे अब तक दो हाफ सेंचुरी (50+) भी जड़ चुके हैं। उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 3 कैच पकड़ने के साथ दो स्टंपिंग भी की हैं।

बैट्समैन IPL 2023

आप अपनी टीम में बल्लेबाजों के रूप में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ऐडन मार्करम और राहुल त्रिपाठी को ले सकते हैं।

  • कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने IPL 2023 इस सीजन 12 मैचों में 438 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 6 हाफ सेंचुरी (50) भी जड़ी हैं।
  • फाफ डु प्लेसिस (फाफ) इस सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने इस सीजन के 12 मैचों में कुल 631 रन बनाए हैं। वे 7 हाफ सेंचुरी (50) भी लगा चुके हैं।
  • त्रिपाठी ने अब तक 12 मैचों में 128.36 की स्ट्राइक रेट से 258 रन बना चुके हैं। एक हाफ सेंचुरी भी जड़ी है। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में त्रिपाठी ने 29 गेंदों पर 162 की स्ट्राइक रेट से कुल 47 रन बनाए थे।
  • मार्करम एक बड़े प्लेयर हैं। टॉप आर्डर में बैटिंग करते हैं। अब तक 11 मैचों में कुल 217 रन बनाए हैं। अब तक इनका स्ट्राइक रेट 127.86 का रहा। वहीं बोलिंग में 9 की इकोनॉमी रेट से वह एक विकेट भी ले चुके हैं।

ऑलराउंडर

आप अपनी टीम में ऑलराउंडर के तौर पर आप ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जॉनसेन, अभिषेक शर्मा को ले सकते हैं।

  • ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन्होने IPL 2023 के 12 मैचें में 384 रन बनाए हैं। इनका स्ट्राइक रेट 182.86 से ऊपर का रहा है। वहीं बोलिंग में 9.10 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट भी ले चुके हैं।
  • यानसेन बोलिंग में 8 मैचों में 9.89 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं। यानसन ने अब तक मिले मौकों में 90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी भी की है।
  • अभिषेक शर्मा ने बोलिंग करते हुए 10 मैचों में 215 रन बना चुके हैं। ये एक अच्छे ओपनर भी हैं। वहीं इन्होने 10.67 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट भी चुके हैं। आप इन्हे अपनी टीम में जरूर से ले।

• Also read

How to make driving licence online at home

बॉलर

आप अपनी टीम में बॉलर के तौर पर हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और मयंक मारकंडे को ले सकते है।

  1. हर्षल पटेल ने IPL 2023 के इस सीजन के 11 मैचों में 9.95 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट ले चुके हैं। ये बेंगलुरु की टीम की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
  2. मोहम्मद सिराज इस सीजन में अब तक 12 मैचों में 7.79 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट ले चुके हैं। एम. सिराज पावरप्ले में ज्यादा विकेट निकालते हैं। ये बेंगलुरु के टॉप विकेट टेकर हैं।
  3. मारकंडे SRH के टॉप विकेट टेकर हैं। इन्हें इस सीन के 10 मैचों में 7.89 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट ले चुके हैं।

कप्तान किसे चुनें?

आप अपनी टीम में क्लासेन को उप कप्तान बना सकते हैं तथा ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान बना सकते हैं। ये दोनो प्लेयर ही शानदार फॉर्म में हैं।

IPL 2023: SRH VS RCB ड्रीम 11 टीम

IPL 2023

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे और उन्हें भी इनके बारे में जानकारी दे ताकि वो भी अपनी टीम अच्छी तरह से बना सके।

By Joy Catherine

I'm a seasoned content writer passionate about showcasing the digital transformation of Bharat. With a knack for crafting compelling narratives, I bring the stories of the digital landscape in India to life. Through my writing, I aim to capture the vibrant spirit of Digital Bharat, covering topics that range from technological advancements to the evolving digital culture. Join me on this journey as we explore the exciting intersection of tradition and innovation, and discover the transformative power of the digital era in our incredible nation.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *